आज 27 दिनों के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में बेल मिली जिसके बाद बेसब्री से उनका परिवार अपने दिल के टुकड़े से मिलने का इंतजार कर रहा है।
इस बीच आर्यन खान की छोटी बहन सुहाना खान ने अपने भाई की जमानत के बाद पहला पोस्ट किया है। इस पोस्ट में सुहाना ने अपने भाई के लिए खास मैसेज लिखा। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सुहाना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों से बना एक कोलाज शेयर किया है, जो उनकी बचपन की तस्वीरों से बना हुआ है।

तस्वीर में देखा जा सकता है कि, सुहाना और आर्यन अपने पापा शाहरुख खान के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ सुहाना खान एक प्यारा सा कैप्शन दिया है, जिसमें उन्होंने जाहिर किया है कि, वह अपने पापा और भाई से बेहद प्यार करती हैं।
सुहाना ने तस्वीर के साथ लिखा है, ‘आई लव यू।’ शाहरुख खान के साथ आर्यन और सुहाना की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कुछ घंटो में ही ये फोटोज खूब वायरल हो रहे हैं।