आयुष मंत्रालय अभियान का उद्देश्य एक वर्ष में 75 लाख घरों में औषधीय पौधों के पौधे वितरित करना है !

आयुष मंत्रालय ने देश भर में 45 से अधिक स्थानों से आयुष आपके द्वार अभियान की शुरुआत की। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश में जड़ी-बूटियों की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए आयुष मंत्रालय ने खास अभियान शुरू किया है। अभियान का उद्देश्य एक वर्ष में 75 लाख घरों में औषधीय पौधों के पौधे वितरित करना है।

साथ ही देशभर के 75 लाख की जनता की लाइफस्टाइल व खान-पान को लेकर लिखित गाइडलाइंस भी देने की शुरुआत की है। कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और महाराष्ट्र के पुणे से की गई है। मंत्रालय का कहना है कि इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी और ‘ग्रीन इंडिया’ का सपना पूरा होगा। अभियान के तहत, देशभर में अगले एक वर्ष में 75 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में जड़ी-बूटियों की खेती की जाएगी।

आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत चल रहे आयुष सप्ताह में अपनी विभिन्न गतिविधियों की सीरिज में आयुष मंत्रालय की ओर से यह पहल की जा रही है। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और आयुष राज्य मंत्री डाक्टर मुंजपारा महेंद्रभाई ने संयुक्त रूप से गुरुवार को इसका अभियान का शुभारंभ किया।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि पुणे में औषधीय पौधे किसानों को बांटे गये हैं और जो लोग पहले से जड़ी-बूटियों की खेती कर रहे हैं, उन्हें सम्मानित किया गया। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के पारनेर से विधायक नीलेश लंके, केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद (सीसीआरयूएम) के महानिदेशक डॉ. आसिम अली खान और एनएमपीबी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सांवल ने अलग-अलग स्थानों से कार्यक्रमों की अगुवाई की।

कोविड काल में देश के प्रत्येक व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए और हर परिवार को खुशहाल रखने के लिए दवाइयों के निःशुल्क वितरण के अभियान का शुभारंभ हो गया।

Share It