आमिर खान और किरण हुए अलग; शादी के 15 साल बाद लेंगे तलाक !

आमिर खान और किरण राव का रिश्ता टूटा,जारी किया बयान- कहा, बच्चे की देखभाल दोनों मिलकर करेंगे !
आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी. करीब 16 साल तक यह रिश्ता कायम रहा. 2002 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी कर ली.आमिर खान और किरण राव ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी। यह आमिर की दूसरी शादी थी। आमिर खान ने साल 2002 में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक लिया था।
आमिर खान और किरण राव ने अपने स्टेटमेंट में लिखा, ‘इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशी को शेयर किया है. इन्होंने कहा हम कुछ समय पहले अलग होने के प्लान को शुरू किया था. अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे !


उन्होंने आगे ये बी कहा कि ‘हम दोनों अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह शेयर करेंगे. बच्चे की देखभाल दोनों मिलकर करेंगे। हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य कार्यक्रमों पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे !

Share It