आज शाम कांग्रेस का हाथ थामेंगे वामपंथी कन्हैया कुमार, कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी, पार्टी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर।

कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी के दिन में बाद में पार्टी में शामिल होने की उम्मीद है। समाचार एजेंसी ANI ने घटनाक्रम से परिचित लोगों का हवाला देते हुए बताया कि कन्हैया कुमार और मेवाणी मंगलवार शाम नई दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय में पार्टी नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल होंगे।

कन्हैया कुमार और मेवाणी के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल के भी मौजूद रहने की संभावना है। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि शाम 4.30 बजे कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।

इसी दौरान कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई जाएगी। हालांकि सूत्रों ने राहुल गांधी के मौजूद रहने को लेकर पुष्टि नहीं की है। शाम 4 बजे राहुल गांधी शहीद पार्क ITO में भगत सिंह की मूर्ति का माल्यार्पण करने पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि पहले दोनों युवा नेता 27 सितंबर यानी शहीद भगत सिंह की जयंती पर कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले थे लेकिन किसानों के बुलाए भारत बंद की वजह से इसे टाल दिया गया।

वहीं, गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने बीते हफ्ते ही यह बता दिया था कि वह 28 सितंबर को जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया के साथ कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के नेता कन्हैया कुमार का कांग्रेस में स्वागत करने वाले पोस्टर मंगलवार को उनके प्रस्तावित शामिल होने से पहले कांग्रेस पार्टी के कार्यालय के बाहर लगे हैं।

बताया जा रह है कि कुमार को कांग्रेस पार्टी की बिहार इकाई और गुजरात में मेवाणी की भूमिका मिलने की संभावना है, जो अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाली है। एजेंसी ने मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का हवाला देते हुए कहा कि कुमार और मेवाणी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ युवाओं से जुड़ने के अभियान का हिस्सा हो सकते हैं।

कन्हैया कुमार ने साल 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) ज्वाइन की थी। कन्हैया ने अपने गृहक्षेत्र बेगुसराय से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन यहां उन्हें बीजेपी के गिरिराज सिंह से हार मिली थी। बता दें कि कन्हैया कुमार को साल 2016 में जेएनयू परिसर के अंदर संसद हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु की बरसी के मौके पर भारत विरोधी नारे लगाने के आरोप में जेल भी गए थे।

Share It