फिल्म ‘फुगली’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने वाली कियारा आडवाणी आज 29 साल की हो गई हैं। दक्षिण भारत से आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनके जन्मदिन का खास तोहफा आया है।
ये तोहफा भेजा है वहां के दिग्गज फिल्म निर्माता दिल राजू और फिल्म निर्देशक शंकर ने। जी हां, कियारा आडवाणी को इन दोनों ने अपनी अगली फिल्म में हीरोइन के लिए फाइनल किया है, जिसके हीरो के तौर पर सुपरस्टार राम चरण के नाम का एलान पहले ही हो चुका है।
लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्मों में आने से पहले कियारा आडवाणी क्या काम करती थीं? एक इंटरव्यू के दौरान कियारा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ बातें बताई थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस बनने से पहले वो मां के प्री-स्कूल में काम करती थी जिसमें बच्चों को संभालने का काम करती थीं।

अगर अभी की बात करें तो कियारा आडवाणी जल्द ही अपने कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘शेरशाह’ में नजर आने वाली हैं। वह अपनी फिल्म शेरशाह की रिलीज से कुछ दिन दूर हैं जिसमें वह एक चुनौतीपूर्ण किरदार निभाती नजर आएंगी। यह 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। कियारा के लिए कुछ यादगार और चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने के लिए अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना कोई नई बात नहीं है। नेटफ्लिक्स की गिल्टी में उनकी भूमिका उनकी पिछली फिल्मों में उनकी भूमिका से बिल्कुल अलग थी।