आक्सीजन की कमी से प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई ,वाले जवाब पर भड़का विपक्ष !

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में पैदा हुई ऑक्सीजन की भारी किल्लत पे केंद्र सरकार का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की भी मौत रिपोर्ट नहीं हुई है मंगलवार को मोदी सरकार ने राज्यसभा में बताया था कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत की जानकारी राज्यों ने नहीं दी है जिससे विपक्ष बहुत भड़क गए। केंद्र सरकार के इसी दावे को लेकर विवाद हुआ है, विपक्ष की कई पार्टियां सरकार को घेर रही हैं। इस मुद्दे पर अलग अलग पार्टी के नेता इसका विरोध करते हुए कहा कि हर किसी ने देखा है कि कैसे दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की जान गई है, ये सरासर गलत बात है। कई नेता ने इस जबात के लिए केंद्र सरकार पर कड़े एक्शन लिया जाये। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार का जवाब बिलकुल असत्य है। दिल्ली सहित देश के अन्य जगहों पर भी ऑक्सीजन की कमी हुई थी। हमने दिल्ली के भीतर ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौत को लेकर कमेटी बनाई थी, जिसको उपराज्यपाल ने नामंजूर कर दिया गया था, अगर वो कमेटी होती तो सही डाटा मिल सकती थी।


वहीं सरकार पर कटाक्ष करते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार में ”संवेदनशीलता और सच्चाई की भारी कमी” है। उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि सिर्फ़ ऑक्सीजन की ही कमी नहीं थी, संवेदनशीलता व सत्य की भारी कमी तब भी थी, आज भी है।
कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा कि वह मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस लाएंगे क्योंकि उन्होंने सदन को ‘गुमराह’ किया है।
इस तरह केंद्र की ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होने वाली बात पर विपक्ष कटाक्ष कर रहे हैं।

Share It