आइआइएम लखनऊ के छात्र को मिला 62 लाख रुपये का सैलरी पैकेज।

IIM लखनऊ ने जैसा नाम वैसा ही काम वाली कहावत सच कर के दिखाई है। भारतीय प्रबंधन संस्थान (लखनऊ) में एक बार फिर विद्यार्थियों का 100 फीसद प्लेसमेंट हुआ है।

आईआईएम लखनऊ ने दो दिनों के रिकॉर्ड समय में पीजीपी 36 और एबीएम 17 के बैच के लिए प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी की। भारत में सबसे ज्यादा पैकेज 58 लाख रुपए प्रतिवर्ष और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 61.59 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज छात्रों को ऑफर हुआ है।

बता दें कि 2021 में एक छात्र को दिया जाने वाला उच्चतम अंतरराष्ट्रीय वेतन पैकेज 56 लाख था जबकि 2020 में यह 58.47 रुपए प्रतिवर्ष था। इसी तरह पिछले वर्ष के लिए उच्चतम घरेलू वेतन पैकेज 51 लाख रुपए और 2020 में प्रतिवर्ष 54 लाख रुपए था।

संस्थान की तरफ से जारी सूचना में दावा किया गया है कि कोविड​​​ महामारी के बावजूद आईआईएम लखनऊ ने 2022 के PGP और ABP बैच को दी जाने वाली एवरेज CTC में वृद्धि दर्ज की है।

इन कम्पनियों में हुए प्लेसमेंट: आदित्य बिड़ला ग्रुप, एक्सेंचर, एडोब, एलायंस बर्नस्टीन, अल्वारेज़ आदि।

Share It