आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को रायलसीमा के तीन जिलों और एक दक्षिणी तटीय जिले में 20 सेंटीमीटर तक भारी बारिश होने से भयंकर तबाही हुई है और बारिशजनित घटनाओं के बाद 17 मृत, 100 से अधिक लापता। वायुसेना, एसडीआरएफ और अग्निशमन सेवाओं के कर्मियों ने आकस्मिक बाढ़ में फंसे कई लोगों को बचाया।
उफनती नदियों और नहरों से कई जिलों में बाढ़ आ गयी है, कुछ स्थानों पर सड़कें टूट गयी हैं और जनजीवन पटरी से उतर गया है। शुक्रवार को रेनिगुंटा में तिरुपति अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उड़ान परिचालन के लिए खोला गया, परंतु तिरुमला पहाड़ियों को जाने वाली दो घाट सड़कें बंद रहीं।
अलीपीरी से तिरुमला को जाने वाली सीढ़ीदार सड़क को भूस्खलन और बाढ़ से बड़ा नुकसान पहुंचा है और उसे बंद कर दिया गया है। बाढ़ ने कई जगहों पर सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है और रेल, सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। रायलसीमा क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। राज्य के चित्तूर, कडपा, कुरनूल और अनंतपुर जिले प्रभावित हुए हैं। गुरुवार से बारिश थमी नहीं है और चेयुरु नदी उफान पर है।
#HADROps#AndhraFlood
— Indian Air Force (@IAF_MCC) November 19, 2021
Today, @IAF_MCC Mi-17 heptr evacuated ten people stuck in the rising waters of Chitravati river in Ananthapur district, Andhra Pradesh, in difficult weather conditions. pic.twitter.com/CEsG9EOekC
अन्नामय्या सिंचाई परियोजना भी प्रभावित हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हालात पर मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। इसी के साथ उन्होंने सभी के सुरक्षित रहने की प्रार्थना भी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हालात पर मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
इसी के साथ उन्होंने सभी के सुरक्षित रहने की प्रार्थना भी की है। कडप्पा जिले में ही आंध्र प्रदेश परिवहन की 3 बसें बाढ़ में फँस गई। इसके चलते 12 लोगों की जान चली गई और 18 अन्य लापता हो गए।
#Kadapa #KadapaRains
— Andhra Pradesh Police (@APPOLICE100) November 19, 2021
Police pulling out a bus stranded in the river at Ramapuram in the middle of Nandalur.@Kadapa_Police pic.twitter.com/99RAxHln2O