आल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (आईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को बाराबंकी में आयोजित जनसभा के दौरान सनेही घाट मस्जिद गिराने को लेकर उन्नाव के सीडीओ दिव्यांशु पटेल (तत्कालीन बाराबंकी एसडीएम) पर फिर निशाना साधा है। उस दौरान सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने बाराबंकी में रहते हुए सरकारी भूमि पर अवैध कब्जाकर बनाई गई मस्जिद को हटवाया था। दिव्यांशु पटेल ईमानदार अधिकारियों में से एक माने जाते है और जनता के प्रति अपनी अच्छी कार्यशैली की वजह से भी काफी चर्चा में रहते हैं।

ओवैसी का आरोप है कि गलत तरीके से रामसनेही घाट की मस्जिद गिरवाई थी। बाराबंकी जनपद में दिया गया भाषण रविवार को एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। इसको लेकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। ओवैसी ने कुछ दिन पूर्व भी नौ सितंबर को सीडीओ दिव्यांशु पटेल को एक जनसभा में मंच से धमकी दी थी जिसके बाद उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की थी इसके साथ ही साथ उन्नाव जनपद के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार को पत्र लिखा था जिसमें सीडीओ की सुरक्षा में दो गनर की तैनाती एवं ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने की मांग की थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने सीडीओ दिव्यांशु पटेल को दो गनर उपलब्ध करा रखे है।