अयोध्या, मथुरा और काशी में अलर्ट, मथुरा में किया गया धारा-144 लागू, आज बाबरी मस्जिद विध्वंस की 29वीं बरसी।

आज बाबरी मस्जिद विध्वंस की 29वीं बरसी पर आज अयोध्या, काशी, मथुरा में अलर्ट है। शहर में पुलिस के अलावा, पीएसी, आरएएफ और CRPF के जवान तैनात किए गए हैं। हर गतिविधि पर खुफिया विभाग भी नजर बनाए हैं।

बता दें कि 6 दिसंबर को मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक और वहां तक पदयात्रा निकालने की कुछ हिंदूवादी संगठनों ने घोषणा की थी। इसके बाद शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया। किसी को ऐसे आयोजनों की अनुमति नहीं दी गई। एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा है कि 6 दिसंबर को यूपी में 150 कंपनी पीएसी, 6 कंपनी सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई है।

हालांकि इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से न तो अयोध्या में पहले की तरह बाबरी विध्वंस की बरसी मनाई जा रही है और न ही हिंदू समुदाय में कोई उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि, अयोध्या पुलिस ने किसी भी सांप्रदायिक तनाव से बचने के लिए वाहन और बाहर से आने वाले लोगों की कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।

वहीं मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी दी गई है और यहां धारा 144 लागू कर दिया गया है। बता दें कि साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या की विवादित जमीन पर रामलला विराजमान का हक माना था। जबकि मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 जजों की विशेष बेंच ने सर्वसम्मति से यह फैसला सुनाया था। दरअसल, 6 दिसंबर को मुस्लिम समुदाय काला दिवस के तौर पर मनाता है तो वहीं हिंदू समुदाय के लोग इसे शौर्य दिवस के तौर पर मनाते हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए यूपी पुलिस सुरक्षा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर स्थित सभी मंदिरों एवं शाही ईदगाह (रेड जोन) की सुरक्षा में तैनात दो हजार सुरक्षाकर्मियों के अलावा अर्द्ध सैन्य बलों की तैनाती की गई है। कुछ दक्षिणपंथी संगठनों की ओर से धमकी दी गई है कि वो मस्जिद के अंदर हिंदू रीति-रिवाज से पूजा करने जा रहे हैं।

इसे देखते हुए आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई। रेलवे ने भी मथुरा वृन्दावन के बीच चलनेवाली रेल बस का आवागमन अगले आदेश तक रोक दिया है। यह रेल बस ईदगाह के सामने और श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास से होकर जाती है। उधर प्रशासन ने रेड, येलो और ग्रीन जोन में भारी पुलिस बल लगा दिया है।

दोनों धर्मस्थलों के 300 मीटर क्षेत्र में बने रेड जोन पर आने जानेवालों पर नजर रखी जा रही है। मंदिर या मस्जिद में जाने वाले लोगों से उनका पहचान पत्र मांगा जा रहा है। सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए भी निगरानी की जा रही है।

Share It