अमेरिकी नौसेना ने भारत को MH-60R हेलीकॉप्टर सौंपे, अब समुद्र की ताकत भारत में बढ़ेगी !

अमेरिकी नौसेना ने भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को मजबूत करने का एक और संकेत देते हुए पहले दो एमएच-60 आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर्स भारतीय नौसेना को सौंपे। रतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि भारत अमेरिका की दोस्ती आसमान को छू रही है।

भारतीय नौसेना, लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित 24 हेलीकॉप्टरों को अमेरिकी सरकार से 2.4 बिलियन अमरीकी डालर की अनुमानित लागत से फॉरेन मिलिट्री सेल्स के तहत खरीद रही है, इससे भारतीय नौसेना क्षमता बढ़ेगी। हमरे सूत्रों के अनुसार मल्टी रोल हेलीकॉप्टर हर मौसम में कारगर हैं इन हेलीकॉप्‍टर्स का इस्‍तेमाल दुश्‍मन पर नजर रखने से लेकर राहत-बचाव कार्य आदि तक में किया जा सकेगा। भारत की सैन्य ताकत एक बार फिर बढ़ गई है।

Share It