अमेरिका में 65 घंटे में 20 बैठक करने के बाद माननीय प्रधानमंत्री आज ही दिल्ली वापस आए हैं और अभी-अभी शाम को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री मोदी रविवार रात करीब 8.45 बजे नई दिल्ली में नए संसद भवन के निर्माण स्थल पर पहुंचे। उन्होंने साइट पर लगभग एक घंटा बिताया और नए संसद भवन के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने इस दौरान यहां काम में लगे लोगों से बातचीत की। नए संसद भवन की कंस्ट्रक्शन साइट पर पीएम मोदी पहली बार पहुंचे थे। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से कहा कि पीएम मोदी बिना किसी सूचना के ही अचानक साइट पर पहुंच गए थे।

प्रधानमंत्री रविवार दोपहर में ही अमेरिका के थकाऊ दौरे से लौटे थे। यह इमारत सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसे विपक्ष की आलोचना का शिकार होना पड़ा है। सरकारी अधिकारियों के अनुसार 2022 में संसद का शीतकालीन सत्र नए भवन में होगा।
संसद के नए भवन का क्षेत्रफल 64,500 वर्गफुट होगा। इसमें एक भव्य कॉन्स्टीट्यूशन हाल होगा जिसमें भारत की लोकतांत्रिक धरोहर को संजोया जाएगा।