Dhoom एक्ट्रेस रिमी सेन Rimi Sen ठगी का शिकार हो गई हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने भले ही बड़े पर्दे से दूरी बना ली है। लेकिन उनका नाम अक्सर सुर्खियों में रहता है। एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चा में है।
लेकिन इस बार रिमी धोखाधड़ी के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर छा गयी हैं। रिमी सेन ठगी का शिकार हो गयी हैं। रिमी सेन से 4.14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने खार थाने में लिखित शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने 29 मार्च को मामले पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Mumbai | Bollywood actress Rimi Sen has filed a police complaint against a Goregaon-based businessman named Raunak Jatin Vyas for allegedly duping her of Rs 4.14 cr in the name of investment. Case registered under IPC sections 420 & 409. Search on to nab the accused: Khar Police
— ANI (@ANI) March 31, 2022
एक्ट्रेस ने गोरेगांव के एक व्यवसायी रौनक जतिन व्यास के खिलाफ निवेश के नाम पर कथित तौर पर 4.14 करोड़ रुपये ठगने के आरोप लगाया है। खार पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

अपनी लिखित शिकायत में, अभिनेत्री बताती हैं कि तीन साल पहले अंधेरी के एक जिम में मेरी मुलाकात गोरेगॉन निवासी रौनक जतिन से हुई थी। कुछ दिनों बाद हम दोनों में दोस्ती हो गई। जतिन ने बताया था कि वह एक व्यवसायी हैं और उन्होंने एलईडी लाइट्स की एक नई कंपनी खोली है।
इसके बाद उन्होंने मेरे सामने कंपनी में 40 फीसदी रिटर्न के लिए निवेश करने का प्रस्ताव रखा। जब मैंने निवेश करने का फैसला किया, तब उन्होंने एक एग्रीमेंट तैयार करवाया।
जब निवेश की समय सीमा समाप्त हो गई, तब मैंने जतिन से अपना प्रॉफिट मांगा, लेकिन ने जतिन मेरे कॉल्स उठाना बंद कर दिया था। जांच करने के बाद पता चला कि जतिन ने ऐसी कोई कंपनी शुरू नहीं की है। तब मुझे पता चला की मेरे साथ धोखा हुआ है और मैंने जतिन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।