साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को गुरुवार को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी टीम के मुताबिक उन्हें ‘रूटीन चेकअप’ के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वो शाम साढ़े चार बजे अस्पताल पहुंचे. सोमवार को ही रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
साथ ही अभी एक दिन पहले बुधवार को उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए रजनीकांत (Rajinikanth) ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा था कि वह उनकी शुभकामनाएं पाकर बेहद खुश हैं।
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में रजनीकांत ने चुनावी राजनीति में उतरने की योजनाओं को रद्द कर दिया था। उनका कहना था कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वह राजनीति में दाखिल नहीं होंगे। रजनीकांत ने साल 1975 में तमिल फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ से अभिनय की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत की थी।