अब बच्चों के लिए कोविड के टीके , AIIMS चीफ बोले- सितंबर तक आ सकती है बच्चों की वैक्सीन !

जैसा की कहा जा रहा कि तीसरी लहर में छोटे बच्चे ज्यादा प्रभवित होंगे जिस को मद्दे नजर रखते हुए बच्चों के वैक्सीन पर भी तेजी से काम किया जा रहा है।

AIIMS चीफ द्वारा बतया गया की भारत बायोटेक के कोवैक्सिन का परीक्षण चल रहा है और सितंबर तक परिणाम आने की उम्मीद है।
अगर परिणाम में सफल होते हैं तो सितंबर या उसके अगले महीने से बच्चों को वैक्सीन दी जाने की पूरी सम्भावना है।

Share It