अब आईपीएल में भी गूंजेगा पहले आप पहले आप , लखनऊ के साथ अहमदाबाद की भी हुई एंट्री।

बीसीसीआई ने आईपीएल की दो नई टीमों का ऐलान कर दिया है। आईपीएल के 15वें सीजन में लखनऊ और अहमदाबाद से दो नई टीमें नजर आएंगी। आईपीएल की 2 नई टीमों का ऐलान हो गया. इसके साथ ही 2022 से आईपीएल में 8 के बजाए 10 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आएंगी।

ये टीम अहमदाबाद और लखनऊ हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 10 टीमों के खेलने का रास्ता साफ हो गया है। सोमवार को दुबई में दो नई टीमों के लिए बोली लगाई गई। बीसीसीआई को इन दो टीमों से 12 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है, जो उम्मीद से काफी ज्यादा है। 

लखनऊ के लिए संजीव गोयनका ग्रुप की ओर से 7090 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है, पहले भी वह आईपीएल में राइज़िंग पुणे जाइंट्स को खरीद चुके हैं। जबकि अहमदाबाद के लिए 5625 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है, जो कि विदेशी कंपनी सीवीसी ग्रुप ने लगाई है।  बीसीसीआई को आईपीएल की दो नई टीमों से करीब 7 से 10 हजार करोड़ रुपये तक की कमाई की उम्मीद थी, लेकिन ये कमाई 12 हजार करोड़ के पार चली गई है।

संजीव गोयनका ग्रुप ने इतनी बड़ी बोली लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया है। गौरतलब है कि लखनऊ फ्रैंचाइजी को खरीदने वाले संजीव गोयनका दो साल के लिए पुणे फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) के मालिक रहे हैं। एक बार फिर उनकी फ्रैंचाइजी आईपीएल में धूम मचाती नजर आएगी।

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले आरपीएसजी ग्रुप (RPSC Group) ने 7000 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाकर लखनऊ फ्रेंचाइजी को खरीद लिया।

Share It