अफगानिस्तान में आतंक के नियंत्रण में अर्थशास्त्र, हाजी मोहम्मद इदरीस को बनाया गया सेंट्रल बैंक ऑफ अफगानिस्तान का गवर्नर।

अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा करने के बाद नई सरकार का भी गठन कर दिया। बता दें कि हाजी मोहम्मद इदरीस को बनाया गया सेंट्रल बैंक ऑफ अफगानिस्तान का गवर्नर।प्राप्त जानकारी के मुताबिक इदरिस को वित्तीय मुद्दों पर काम करने का अच्छा खासा अनुभव है लेकिन उसकी तस्वीर देखने के बाद तो कुछ और ही प्रतीत हो रहा है। इदरीस के पास न डिग्री है न वित्तीय मामलों की कोई जानकारी। मनी लांड्रिंग का मास्टर है इदरीस, पहले अलकायदा और तालिबान के बीच लेनदेन करवाने का करता था काम।

तालिबान की नई सरकार में मौजूद लोगों के पास आतंकवाद की तरह-तरह की डिग्रियां मौजूद हैं। इसी बीच एक तस्वीर सामने आई जिसमें अफगानिस्तान के सेंट्रल बैंक ‘दा अफगानिस्तान बैंक’ का नवनियुक्त गर्वनर दिखाई दे रहा है। तालिबान ने हाजी मोहम्मद इदरिस को दा अफगानिस्तान बैंक का गर्वनर नियुक्त किया है। इस तस्वीर में इदरिस अपने दफ्तर में बैठा हुआ है और लैपटॉप चला रहा है। उसकी टेबल पर एके-47 भी दिखाई दे रही है, जो अपने आप में काफी कुछ बया कर रही है।

Share It