यूपी की राजगद्दी पर एक बार फिर बीजेपी का राज हुआ। बीजेपी की जीत पर एक ओर जहां कई लोग पीएम मोदी और योदी आदित्यनाथ को बधाई मैसेज भेज रहे हैं। वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर कवि मुनव्वर राणा की मौज लेने में लगे हुए हैं।
दरअसल, रायबरेली के रहने वाले मुनव्वर राणा ने यूपी चुनाव से पहले एक घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि अगर प्रदेश में भाजपा जीती और योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं, तो मैं यूपी छोड़कर कोलकाता वापस चला जाऊंगा। ऐसे में बीजेपी की सरकार बनता देख जनता को मुनव्वर राणा का बयान फिर से याद आ गया।
बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर यूजर्स को मीम बनाने का मौका मिल गया। यूजर्स ने मुनव्वर राणा के मजे लेने शुरू कर दिये। यूजर्स मुनव्वर से पूछ रहे हैं कि अब तो यूपी में योगी सरकार आ गए, तो अब वो प्रदेश छोड़कर कहां जा रहे हैं। आखिर जुबान की भी एक कीमत होती है…

चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में आने पर किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए उनके आवास पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। उनके बयान और चुनाव परिणाम पर को लेकर बात करने पर उन्होंने बीमार होने की बात कह कोई बयान देने से इनकार कर दिया।
हालांकि, उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि मैं एक शायर हूं हमारी जिम्मेदारी है कि मैं सच बोलूं। मेरे सच बोलने से मौलवी भी नाराज हैं और तमाम हिंदू भी। अपने पलायन पर उन्होंने कहा कि मैं बहुत छोटा आदमी हूं मेरा पलायन करना बड़ी बात नहीं है। सेहत ठीक होने पर मीडिया से बात करेंगे।