अनियंत्रित होकर पीआरवी पर पलटा टैंकर, तीन पुलिसकर्मियों की मौत

उन्नाव:- हरदोई-उन्नाव मार्ग पर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के नौबतपुर गांव के पास शुक्रवार देर रात लगभग 09:30 बजे बांगरमऊ की तरफ से आ रहा दूध का टैंकर अनियंत्रित होकर पीआरवी के ऊपर पलट गया। हादसे में पीआरवी चालक हेड कांस्टेबल कृष्णेंद्र चंद्र यादव, महिला सिपाही शशिकला यादव और रीता कुशवाहा की टैंकर के नीचे दबने से मौत हो गई और एक सिपाही घायल हो गया। वाहनों के पलटने की वजह से उन्नाव-हरदोई मार्ग पर दो घंटे तक जाम लगा रहा। चालक की बगल वाली सीट पर आगे बैठे कांस्टेबल आनंद कुमार दरवाजा खुलने से झटके में बाहर जा गिरा। इससे वह घायल हो गया इसी बीच पीछे से आ रहा बाइक सवार माखी थाना क्षेत्र के बक्तौरीखेड़ा निवासी सज्जन यादव भी टैंकर से टकरा गया और वह भी घायल हो गया। क्रेन की मदद से पुलिस ने टैंकर को पीआरवी के ऊपर से हटवाया और दबे पुलिसकर्मियों को बाहर निकलवाया तब तक तीनों पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी थी।टैंकर चालक फरार हो गया।

दुर्घटना में मृतक सिपाही

दूध के टैंकर के आगे चल रहे लोडर वाले के अचानक ब्रेक लगाने पर दूध का टैंकर अनियंत्रित होकर पीआरवी पर पलट गया। हादसे के बाद चालक मौके से लोडर लेकर भाग गया। यह बात पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आई है। यह बात हादसे में घायल सिपाही आनंद कुमार ने भी पुलिस अफसरों को बताई है।

हादसे में जान गंवाने वाले सिपाहियों में कृष्णेंद्र यादव (32) कानपुर देहात के जैनपुर अंबरपुर का मूल निवासी था। सिपाही शशिकला (26) पत्नी आलोक यादव मऊ जिले के मोहम्दाबाद के करहा की रहने वाली थी। जबकि सिपाही रीता कुशवाहा (25) पत्नी प्रभाकांत कुशवाहा कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के टिपरिया असालतगंज की रहने वाली थी।
उसका मायका भी इसी जिले के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पटेहापुर में है। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी तो कोहराम मच गया। एसपी दिनेश त्रिपाठी व सीओ सिटी कृपाशंकर सिंह ने दुखी परिजनों को संभाला। शशिकला व रीता कुशवाहा के परिवार के लोग यहीं उसके साथ रहते हैं। हादसे का शिकार हुए पुलिसकर्मियों के शव देखकर अफसरों और सहकर्मियों की आंखें भर आईं। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह खुद को संभाला। इसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।

उन्नाव से कुलदीप वर्मा की रिपोर्ट


Share It